Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -08-Feb-2022

प्रस्ताव दिवस 

कैसे करूँ इजहारे-ऐ-मोहब्बत, 
तेरे लिए दिल में प्यार भरा बेशुमार। 

कविता लिखूँ या गीत गा दूँ, 
प्रिय बोलो-कैसे करूँ तुमसे इकरार। 

मदहोश-सा हो रहा ये मौसम का सफर, 
कितने अनकहे लफ्ज़ों में बंधा मेरा प्यार। 

हर दिशा में मन तेरे लिए उड़ता फिरता, 
तुम भी तो कर लो मेरे लिए कुछ विचार। 

कब मिलोगे मुझे मेरे तनहाईयों में, 
कितने शिद्दत से करते है तेरा इंतेजार। 

मिलकर अब करना है बातें हज़ार, 
अब तुम भी तो कर लो मुझसे प्यार। 

   18
8 Comments

Raziya bano

11-Jun-2022 02:43 PM

शानदार

Reply

Renu

28-Mar-2022 04:07 PM

बहुत खूब

Reply

Punam verma

10-Feb-2022 08:53 AM

Very nice

Reply